Congress Party Bihar Assembly Election nyay samvad Rahul Gandhi and Kanhaiya Kumar

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी नई-नई रणनीति बनाने में जुटी हुई है.कांग्रेस पार्टी ने युवाओं को साधने की तैयारी की है. कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं. उनके साथ कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता भी आएंगे. दरअसल कांग्रेस पार्टी राज्य में न्याय संवाद की श्रृंखला को शुरू करने जा रही है. इसे राज्य के कई हिस्सों में शुरू किया जाएगा. फोकस युवा वर्ग और विशेष रूप से छात्र होंगे. यह जानकारी कांग्रेस पार्टी के नेता तथा एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने दी.

कन्हैया ने बताया इस न्याय संवाद की श्रृंखला को लेकर पार्टी की तरफ से विशेष तैयारी की गई है. 15 मई से इस आयोजन के पहले चरण का आगाज होगा. इसमें शिक्षा न्याय संवाद से आगाज किया जाएगा. न्याय शिक्षा संवाद के माध्यम से न्याय पत्र को तैयार किया जाएगा. राहुल गांधी अपने आगामी बिहार दौरे के दिन ही इसकी शुरुआत करेंगे. वह 15 मई को दरभंगा में छात्रों से बातें करेंगे. अहम यह है कि इसी दिन राज्य में 60 से भी ज्यादा जगहों पर कांग्रेस पार्टी के बडे नेता एससी, एसटी हॉस्टल, ओबीसी हॉस्टल, महिला हॉस्टल, अल्पसंख्यक हॉस्टल और टाउन हॉल में जाकर छात्रों से संवाद करेंगे. ये सभी छात्रों से शिक्षा की हालत पर संवाद करेंगे.

राहुल गांधी की चौथी बिहार यात्रा

पिछले पांच माह में राहुल गांधी की बिहार में यह चौथी यात्रा है. इससे पहले राहुल गांधी तीन बार अलग-अलग मौके पर बिहार आ चुके हैं. राहुल गांधी संविधान सुरक्षा सम्मेलन को लेकर राजधानी में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा ले चुके हैं. इस साल के पांच माह को देखे तो केवल मार्च में ही राहुल गांधी बिहार के दौरे पर नहीं आये हैं. राहुल इससे पहले 18 जनवरी, चार फरवरी, सात अप्रैल को बिहार के दौरे पर आ चुके हैं. केवल मार्च महीने में ही वह बिहार के दौरे पर नहीं आए. अब फिर मई में आने वाले हैं. इसके साथ ही बिहार में कांग्रेस पार्टी की तरफ से संभवत: यह पहला मौका है, जब कांग्रेस पार्टी पूरे राज्य में एक साथ 50 से भी ज्यादा जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन करेगी.

खरगे भी कर चुके हैं दौरा

कांग्रेस पार्टी की तरफ से न केवल राहुल गांधी बल्कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी बिहार दौरे पर आ चुके हैं. अप्रैल में बिहार दौरे पर आए खरगे ने बक्सर में एक सभा में अपना संबोधन दिया था. हालांकि तब उनकी सभी में उपस्थित भीड़ का एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. जिसमें काफी कम लोग उपस्थित थे.

फिल्म देखने की भी तैयारी

अपने बिहार दौरे पर राहुल गांधी राजधानी के एक थियेटर में फिल्म भी देखेंगे. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी दलित वर्ग और सिविल सोसाइटी के लोगों के साथ इस फिल्म को देखेंगे. दरअसल इस फिल्म को लेकर भी राज्य के राजनीतिक हलकों में कई तरह की बातें चल रही हैं. कांग्रेस पार्टी इस फिल्म के माध्यम से ओबीसी वर्ग को संदेश देना चाहती है.

Leave a Comment